Asuri Mantra Sadhana
आसुरी लक्ष्मी मंत्र कवच
प्रत्येक मनुष्य चाहता है कि उसके जीवन मे पैसों की समस्या न हो और वह सभी भौतिक सुख उसके जीवन मे हों जो उसके जीवन जीने के लिए सहजता से उन सभी वस्तुओं को उपलब्ध करवा दी जो उसे आवश्यक है ,
इसके लिए व्यक्ति मेहनत करता है कर्म ,परिश्रम भी करता है यहां तक कि अपने जीवन को समझने के लिए ज्योतिष उपाय भी करता है मगर उसे उतनी सफलता नही मिलती जितनी सफलता वह चाहता है ।
कोई नौकरी चाहता है, कोई सरकारी नौकरी चाहता है, किसी का व्यापार बन्द है, किसी का कार्य रुक गया है
इन सभी समस्याओं का एक मात्र उपाय है ,
माँ आसुरी लक्ष्मी उपासना और आसुरी लक्ष्मी कवच धारण करना अथवा आसुरी श्री यंत्र की स्थापना करना ।
इससे व्यक्ति के धन के मार्ग बनने लगते हैं ।
उन सभी से सिर्फ हमारा इतना ही कहना है जो यह हम मन्त्र दे रहे हैं आप आसुरी लक्ष्मी कवच ले कर आसुरी श्री यंत्र माला लेकर ही इस मन्त्र का जाप करें ,
माला से स्वयम चमत्कार दिखेगा ।
मन्त्र- ॐ भ्रीं ह्रीं आसुरी लक्ष्मयैः ह्रीं भ्रीं फट
आप दिन में किसी भी समय पूजा स्थल पर बैठ इस मन्त्र का 51 मेला जाप करें ,
कुछ ही दिनों में आपको अपने जीवन मे बदलाव नजर आने लगेगा रुके हुए कार्य पूर्ण होने लगेंगे।
हर तरफ से पैसों के मार्ग बनने लगेंगे जब आपको पूर्ण विश्वास हो जाये तब आप आसुरी लक्ष्मी कवच मंगवा कर धारण कर लें ।
इससे आपके अंदर बनने वाली ऊर्जा तेजी से आपके तरफ धन आकर्षण करेगी और नित्य आकस्मिक धन लाभ के भी मार्ग बनने लगेंगे ।
आसुरी लक्ष्मी माँ लक्ष्मी का वह स्वरूप हैं जिनकी स्थापना दैत्य गुरु शुक्राचार्य जी ने असुर लोक में करवाई थी ,
यही एक तथ्य है असुरों की वैभव सम्पन्नता का माँ आसुरी लक्ष्मी वह शक्ति हैं जिनकी साधना से व्यक्ति का जीवन बदलने लगता है और कभी धन की कमी नही होती ।
बहुत सारे लोग आसुरी शब्द से भयभीत हो जाते हैं उन्हें लगता है कि यह कोई बुरी ऊर्जा है , मगर ऐसा नही है आसुरी का अर्थ यहां तीक्ष्णता से है और असुरों के कठोर तप के बाद मिलने वाले विशिष्ट फल प्राप्ति से है ।
असुरों में भी भगवान के बहुत बड़े भक्त हुए हैं पहलाद,बली, विभीषण आदि यह सब भगवान नारायण के अनन्य भक्त थे…..!
आसुरी लक्ष्मी कवच धारण करने और आपके जीवन की दुख दरिद्रता का नाश होगा एक अलग सी ऊर्जा आपके जीवन मे धन के मार्ग प्रशस्त्र करेगी साथ ही आप पर हावी हो रही नकारात्मक ऊर्जा से आपकी रक्षा करेगी ।
51 mala jaap करें|
- वज्रकिलीवज्रकिलि दिवाली वाले दिन लक्ष्मी माता का आवाहन करना जब लक्ष्मी माता तुम्हारे घर में प्रवेश तो तुम वजरकीली घर में लगा देना जिस से लक्ष्य तुम्हारे घर में ही रुक जाएगी वजरकीली वो शक्ति … Continue reading वज्रकिली
- महालक्ष्मी मंत्र साधनाधन धान्य और ऐश्वर्या वृद्धि देने वाला महालक्ष्मी मंत्र : ➖धन धान्य और ऐश्वर्या वृद्धि देने वाला महालक्ष्मी मंत्र कंचन महालक्ष्मी के नाम से भी प्रसिद्द है | इस मंत्र के प्रभाव से धन की … Continue reading महालक्ष्मी मंत्र साधना
- अष्ट लक्ष्मी मंत्र साधनाअष्ट लक्ष्मी: मंत्र साधना से करोड़पति बनें अष्ट लक्ष्मी बीज मंत्र जो महालक्ष्मी ने इंद्र को दिया था। यह अष्टलक्ष्मी साधना देवी महालक्ष्मी ने इंद्र को समग्र समृद्धि और स्वर्ग का राज्य प्राप्त करने के … Continue reading अष्ट लक्ष्मी मंत्र साधना
- लक्ष्मी मंत्र साधनालक्ष्मी Lakshmi मंत्र मंत्र का अर्थ होता है एक ऐसी ध्वनी जिससे मन का तारण हो अर्थात मानसिक कल्याण हो जैसा कि शास्त्रों में कहा गया है ‘मन: तारयति इति मंत्र:’ अर्थात मन को तारने … Continue reading लक्ष्मी मंत्र साधना
- अष्ट लक्ष्मी मंत्र साधनाअष्ट लक्ष्मी मंत्र Lakshmi Mantra साधना ऋषि विश्वामित्र के कठोर आदेश अनुसार लक्ष्मी साधना गोपनीय एवं दुर्लभ है तथा इसे नास्तिक धर्म भ्रष्ट लोगों से गुप्त ही रखना चाहिए, तथा जो शिव धर्म हिन्दू के … Continue reading अष्ट लक्ष्मी मंत्र साधना
- लक्ष्मी हवन यज्ञ तर्पण मार्जनलक्ष्मी लक्ष्मी हवन यज्ञ — सफेद तिल, कमलगट्टा, कटी हुई गरी और गाय के घी को आपस में मिलाकर माता लक्ष्मी का हवन करें।हवन के बाद कपूर या गाय के घी से गणेश जी की … Continue reading लक्ष्मी हवन यज्ञ तर्पण मार्जन
- लक्ष्मी जी आरतीओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता। तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥ ओम जय लक्ष्मी माता॥ उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता। सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥ ओम जय लक्ष्मी माता॥ दुर्गा रुप … Continue reading लक्ष्मी जी आरती
- लक्ष्मी कवचलक्ष्मी Lakshmi कवच || श्री लक्ष्मी कवचं || लक्ष्मी में चाग्रतः पातु कमला पातु पृष्ठतः | नारायणी शीर्ष देशे सर्वाङ्गे श्री स्वरूपिणी || १ || राम पत्नी तु प्रत्यङ्गे रामेश्वरी सदाऽवतु | विशालाक्षी योगमाया कौमारी … Continue reading लक्ष्मी कवच
- लक्ष्मी चालीसाश्री लक्ष्मी चालीसा Lakshmi ॥दोहा॥ मातु लक्ष्मी करि कृपा, करो हृदय में वास। मनोकामना सिद्ध करि, परुवहु मेरी आस॥ हे मां लक्ष्मी दया करके मेरे हृद्य में वास करो हे मां मेरी मनोकामनाओं को सिद्ध … Continue reading लक्ष्मी चालीसा
- आसुरी लक्ष्मी देवी मंत्र साधनाAsuri Mantra Sadhana आसुरी लक्ष्मी मंत्र कवच प्रत्येक मनुष्य चाहता है कि उसके जीवन मे पैसों की समस्या न हो और वह सभी भौतिक सुख उसके जीवन मे हों जो उसके जीवन जीने के लिए … Continue reading आसुरी लक्ष्मी देवी मंत्र साधना
- लक्ष्मी देवीLakshmi Devi लक्ष्मी वैभव, धन की देवी है. लक्ष्मी मंत्र साधना Lakshmi Photo Gallery Lakshmi Mantra Kubera Mantra कुबेर मंत्र साधना Ganga Mantra Vishnu Gi Saraswati Devi Goddess of knowledge Kundalini Mantra Shiv dharma True … Continue reading लक्ष्मी देवी
<!– wp:page-list
–>










