अष्ट लक्ष्मी: मंत्र साधना से करोड़पति बनें अष्ट लक्ष्मी बीज मंत्र जो महालक्ष्मी ने इंद्र को दिया था। यह अष्टलक्ष्मी साधना देवी महालक्ष्मी ने इंद्र को समग्र समृद्धि और स्वर्ग का राज्य प्राप्त करने के लिए बताई थी।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
ये अटल सत्य है “धन” को ईश्वर का दर्जा प्राप्त है।परिश्रम तो सभी करते हैं,लाख परिश्रम के बाद भी धन की कमी,पैसे की तंगी,दरिद्रता का नाश करने हेतु यह एक अचूक व टेस्टेड प्रयोग है।तंत्र जगत के क्षेत्र में यह साधना काफी प्रचलित है,जिन भी साधकों ने यह साधना किया उन्हें प्रचंड लाभ प्राप्त हुआ है,यह बार बार आजमाया हुआ है।भाग्य में यदि धन न हो तो भी यह साधना धन आने के अनेक गुप्त मार्गों को खोल देती है,यही तो विज्ञान है,बीज मंत्र ब्रम्हाण्ड के कोड हैं बस आवश्यकता है इन्हें जागृत(एक्टिवेट)करने की।
विष्णु पुराण में बताया गया है कि सुबह के 2 शुभ समय का उपयोग सपनों को पूरा करने और प्रचुरता प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।
🟥पहला शुभ समय सूर्योदय से पहले सुबह 5:23 बजे से लेकर 5:31 बजे तक है. लक्ष्मी साधना करने का दूसरा शुभ समय प्रातः 5:48 बजे से प्रातः 5:49 बजे तक है। 20 मिनट की साधना किसी भी साधक का जीवन कुछ ही दिनों में बदल सकती है।
अष्टलक्ष्मी जो धन के आठ स्रोतों की अध्यक्षता करती हैं। अष्ट-लक्ष्मी के संदर्भ में “धन” का अर्थ समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य, ज्ञान, शक्ति, संतान और शक्ति है।
लक्ष्मी के आठ रूप हैं महा लक्ष्मी, धन लक्ष्मी, ऐश्वर्य लक्ष्मी, सौभाग्य लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी, राज्य लक्ष्मी, विजय लक्ष्मी, विद्या लक्ष्मी।
🟥आगे देवी लक्ष्मी ने इंद्र से कहा कि शुभ समय में साधक को अष्ट लक्ष्मी बीज मंत्रों का जाप करना चाहिए।
🟥स्नान करने के बाद भस्रिका, प्राणायाम और त्राटक करने के बाद ही साधना करनी चाहिए। साधना करते समय 5 और बातें ध्यान में रखनी चाहिए.
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
धनवान बनने के लिए अष्ट लक्ष्मी बीज मंत्र का जाप कैसे करें➖
🌹आसन सफेद होना चाहिए।
🌹वस्त्र सफेद या पीला होना चाहिए।
🌹साधक का मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए।
🌹पूजा स्थान पर अष्ट लक्ष्मी यंत्र रखें।
🌹शुद्ध घी का दीपक जलाएं।
🌹मोह और क्रोध से मुक्त हो जाओ।
🌹मंत्र का जाप स्फटिक या क्रिस्टल माला से अष्ट लक्ष्मी यंत्र के सामने ही किया जाना चाहिए ।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
अष्टलक्ष्मी तंत्रोक्त मंत्र
ऐन्ग् ह्रींन्ग् श्रीन्ग् हुम् यं श्रीन्ग् श्रौन्ग् श्रं नमः ।
“Aing Wreeng Sreeng Hoom Yam Shreeng Shrong Shram Namah:”
Lakshmi Yantra Mala
- वज्रकिलीवज्रकिलि दिवाली वाले दिन लक्ष्मी माता का आवाहन करना जब लक्ष्मी माता तुम्हारे घर में प्रवेश तो तुम वजरकीली घर में लगा देना जिस से लक्ष्य तुम्हारे घर में ही रुक जाएगी वजरकीली वो शक्ति … Continue reading वज्रकिली
- महालक्ष्मी मंत्र साधनाधन धान्य और ऐश्वर्या वृद्धि देने वाला महालक्ष्मी मंत्र : ➖धन धान्य और ऐश्वर्या वृद्धि देने वाला महालक्ष्मी मंत्र कंचन महालक्ष्मी के नाम से भी प्रसिद्द है | इस मंत्र के प्रभाव से धन की … Continue reading महालक्ष्मी मंत्र साधना
- अष्ट लक्ष्मी मंत्र साधनाअष्ट लक्ष्मी: मंत्र साधना से करोड़पति बनें अष्ट लक्ष्मी बीज मंत्र जो महालक्ष्मी ने इंद्र को दिया था। यह अष्टलक्ष्मी साधना देवी महालक्ष्मी ने इंद्र को समग्र समृद्धि और स्वर्ग का राज्य प्राप्त करने के … Continue reading अष्ट लक्ष्मी मंत्र साधना
- लक्ष्मी मंत्र साधनालक्ष्मी Lakshmi मंत्र मंत्र का अर्थ होता है एक ऐसी ध्वनी जिससे मन का तारण हो अर्थात मानसिक कल्याण हो जैसा कि शास्त्रों में कहा गया है ‘मन: तारयति इति मंत्र:’ अर्थात मन को तारने … Continue reading लक्ष्मी मंत्र साधना
- अष्ट लक्ष्मी मंत्र साधनाअष्ट लक्ष्मी मंत्र Lakshmi Mantra साधना ऋषि विश्वामित्र के कठोर आदेश अनुसार लक्ष्मी साधना गोपनीय एवं दुर्लभ है तथा इसे नास्तिक धर्म भ्रष्ट लोगों से गुप्त ही रखना चाहिए, तथा जो शिव धर्म हिन्दू के … Continue reading अष्ट लक्ष्मी मंत्र साधना
- लक्ष्मी हवन यज्ञ तर्पण मार्जनलक्ष्मी लक्ष्मी हवन यज्ञ — सफेद तिल, कमलगट्टा, कटी हुई गरी और गाय के घी को आपस में मिलाकर माता लक्ष्मी का हवन करें।हवन के बाद कपूर या गाय के घी से गणेश जी की … Continue reading लक्ष्मी हवन यज्ञ तर्पण मार्जन
- लक्ष्मी जी आरतीओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता। तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥ ओम जय लक्ष्मी माता॥ उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता। सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥ ओम जय लक्ष्मी माता॥ दुर्गा रुप … Continue reading लक्ष्मी जी आरती
- लक्ष्मी कवचलक्ष्मी Lakshmi कवच || श्री लक्ष्मी कवचं || लक्ष्मी में चाग्रतः पातु कमला पातु पृष्ठतः | नारायणी शीर्ष देशे सर्वाङ्गे श्री स्वरूपिणी || १ || राम पत्नी तु प्रत्यङ्गे रामेश्वरी सदाऽवतु | विशालाक्षी योगमाया कौमारी … Continue reading लक्ष्मी कवच
- लक्ष्मी चालीसाश्री लक्ष्मी चालीसा Lakshmi ॥दोहा॥ मातु लक्ष्मी करि कृपा, करो हृदय में वास। मनोकामना सिद्ध करि, परुवहु मेरी आस॥ हे मां लक्ष्मी दया करके मेरे हृद्य में वास करो हे मां मेरी मनोकामनाओं को सिद्ध … Continue reading लक्ष्मी चालीसा
- आसुरी लक्ष्मी देवी मंत्र साधनाAsuri Mantra Sadhana आसुरी लक्ष्मी मंत्र कवच प्रत्येक मनुष्य चाहता है कि उसके जीवन मे पैसों की समस्या न हो और वह सभी भौतिक सुख उसके जीवन मे हों जो उसके जीवन जीने के लिए … Continue reading आसुरी लक्ष्मी देवी मंत्र साधना
- लक्ष्मी देवीLakshmi Devi लक्ष्मी वैभव, धन की देवी है. लक्ष्मी मंत्र साधना Lakshmi Photo Gallery Lakshmi Mantra Kubera Mantra कुबेर मंत्र साधना Ganga Mantra Vishnu Gi Saraswati Devi Goddess of knowledge Kundalini Mantra Shiv dharma True … Continue reading लक्ष्मी देवी










